ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है * * * * नशा हे ख़राब झन पीहू शराब * * * * जल है तो कल है * * * * स्वच्छता, समानता, सदभाव, स्वालंबन एवं समृद्धि की ओर बढ़ता समाज * * * * ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है

17 जुलाई, 2015

"नया दायित्व" पार्ट - 1

अपेक्स बैंक के अध्यक्ष का दिनांक 21 अप्रेल को पदभार ग्रहण करते हुए 
अपेक्स बैंक रायपुर के अध्यक्ष मनोनीत होने के बाद कोई नई पोस्ट नहीं लगा पाया , दरअसल लगातार व्यस्तता के चलते यह संभव नहीं हो पाया. प्रदेश के बाहर के मित्रों को शायद इस पोस्ट के माध्यम से ही जानकारी मिल सकेगी कि छत्तीसगढ़ सरकार ने विगत 20 अप्रेल को मुझे छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (chhattisgarh state cooperetive bank raipur) का अध्यक्ष मनोनीत कर मुझे नई जिम्मेदारी दी है. ठीक दूसरे दिन अक्षय तृतीया का पर्व था सो आनन फानन में 21 अप्रेल को बैंक मुख्यालय जाकर मैंने विधिवत पदभार ग्रहण किया. संक्षिप्त सूचना में ही काफी संख्या में पार्टी के नेता , कार्यकर्ता एवं अधिकारी उपस्थित हो गए. छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक रायपुर प्रदेश की शीर्ष सहकारी संस्था है इसीलिये इसे अपेक्स बैंक (APEX BANK) कहा जाता है. इसके अंतर्गत 6 जिला सहकारी बैंक तथा 1333 प्राथमिक सहकारी समितियां है जो किसानों एवं अन्य जरुरतमंद लोगों को अल्पकालीन, मध्यकालीन एवं दीर्घकालीन कृषि एवं गैर कृषि ऋण प्रदान करती है.   
 पदभार ग्रहण समारोह
   
पदभार ग्रहण के पश्चात् माननीय मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह से आशीर्वाद लेते हुए 
                           




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें