ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है * * * * नशा हे ख़राब झन पीहू शराब * * * * जल है तो कल है * * * * स्वच्छता, समानता, सदभाव, स्वालंबन एवं समृद्धि की ओर बढ़ता समाज * * * * ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है

08 नवंबर, 2014

अटलजी के ऋणी

त्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 14 साल पूर्ण हो चुके है, इस राज्य की स्थापना 1 नवंबर 2000 को हुई थी. इन चौदह वर्षों में छत्तीसगढ़ ने विकसित रूप ले लिया है. इस राज्य का निर्माण देश के लाडले नेता माननीय अटलबिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्रित्व काल में हुई थी . वास्तव में यह राज्य उन्हीं की दृढ़ इच्छाशक्ति का ही परिणाम है . अगर अटलजी प्रधानमंत्री नहीं बने होते तो शायद राज्य का निर्माण नहीं हो पाता. राज्य निर्माण क्या हुआ यहाँ प्रगति का द्वार खुल गया. विशेषकर यहाँ के गावों की तस्वीर ही बदल गई, जब जब मै गावों के विकसित रूप को देखता हूँ अटलजी के प्रति आभार प्रकट करता हूँ . इसी प्रकार जब जब स्थापना दिवस आता है तब तब हर छत्तीसगढ़वासी को उनकी जरुर याद आती है. छत्तीसगढ़ महतारी को सजाने - संवारने तथा यहाँ की माटी की सौंध को महकाने के लिए हम उनके सदा ऋणी रहेंगें. 

 - अशोक बजाज अभनपुर , रायपुर (Ashok Bajaj Abhanpur Raipur) 
 




2 टिप्‍पणियां:

  1. सराहनीय प्रस्तुति. वास्तव में अटलजी ने छत्तीसगढ़ राज्य बनाकर यहाँ की जनता का दिल जीत लिया है . उन्होंने छत्तीसगढ़ सहित तीन नए राज्यों के निर्माण का अपना वायदा निभाया . हम उनके हमेशा आभारी रहेंगे हम छत्तीसगढ़ वासी अटलजी के स्वस्थ ,सुदीर्घ और यशस्वी जीवन की कामना करते हैं .

    जवाब देंहटाएं
  2. श्री स्वराज्य करुण जी आपको बहुत बहुत धन्यवाद !

    जवाब देंहटाएं