
27 मार्च, 2013
आतंक का पर्याय है पाकिस्तान

19 मार्च, 2013
मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह के प्रयासों से अकाल मुक्त हुआ छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में राज्य सरकार के प्रयासों से
छत्तीसगढ़ अकाल मुक्त और पलायन मुक्त होकर विगत लगभग दस वर्षो से लगातार
विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य भंडारगृह निगम अध्यक्ष श्री
अशोक बजाज ने आज यह बात कही। श्री बजाज ने रायपुर जिले के अभनपुर में आज
निगम के एक करोड़ 60 लाख रु. की लागत से निर्मित 5400 मीटरिक टन क्षमता के
तीन नए गोदामों का लोकार्पण्ा और एक करोड़ 80 लाख रु. की लागत से बनने वाले
इतनी ही भण्डारण क्षमता क तीन नये गोदामों का भूमिपूजन किया।

देश को एक्ट नहीं एक्शन की जरुरत - नरेन्द्र मोदी
दिनांक 16.03.2013 को आज तक हिंदी चैनल में गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी दिया हुआ धारावाहिक भाषण ...........
12 मार्च, 2013
विश्व के बारह ज्योतिर्लिंग
हिन्दू
धर्म में भगवान शिव का पूजन लिंगम के रूप में किया जाता है. दुनियाभर में
स्थापित असंख्य शिवलिंगों में शिव के 12 ज्योतिर्लिंग
सर्वप्रधान हैं . ऐसा स्थान जहाँ स्वयं भगवान शिवजी प्रगट हुए थे उसे
ज्योतिर्लिंग माना जाता है . शास्त्रों के अनुसार इन ज्योतिर्लिंगों के
दर्शन अत्यंत फलदायी है . ये ज्योतिर्लिंग सोमनाथ, मल्लिकार्जुन, महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, केदारनाथ,
भीमशंकर, काशी विश्वनाथ, त्रयंबकेश्वर, वैद्यनाथ, नागेश्वर, रामेश्वर और
घृष्णेश्वर है. इन 12 ज्योतिर्लिंगों के विषय में पुराण में कहा
गया है --
- सौराष्ट्रे सोमनाथं च श्रीशैले मल्लिकार्जुनम्। उज्जयिन्यां महाकालमोङ्कारममलेश्वरम् ॥
- परल्यां वैद्यनाथं च डाकिन्यां भीमशङ्करम्।:सेतुबन्धे तु रामेशं नागेशं दारुकावने ॥
- वाराणस्यां तु विश्वेशं त्र्यम्बकं गौतमीतटे।:हिमालये तु केदारं घृष्णेशं च शिवालये ॥
- एतानि ज्योतिर्लिङ्गानि सायं प्रात: पठेन्नर:।:सप्तजन्मकृतं पापं स्मरणेन विनश्यति ॥
- विश्व के बारह ज्योतिर्लिंग एवं उनकी स्थिति
भारत के नक्शें में बारह ज्योतिर्लिंग
सदस्यता लें
संदेश (Atom)