प्रदेश को नशामुक्त करने के लिए महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है . भारत माता वाहिनी गठन के पश्चात् महिलाएं इस दिशा में काफी सक्रीय होती जा रही है . ग्राम भोथीडीह की महिलाओं ने स्व-स्फूर्त भारत माता वाहिनी का गठन कर जन-जागरण का काम शुरू कर दिया है . गाँव में पू.मा.शाला के शुभारंभ तथा प्रस्तावित नए भवन के भूमिपूजन के अवसर पर भारी संख्या में महिलाएं एकत्रित हुईं तथा राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष अशोक बजाज को नशामुक्ति के बारे में बोलने का आग्रह किया . उन्होंने जगह जगह " नशा हे ख़राब : झन पीहू शराब " के पोस्टर भी लगाये थे . इस अवसर पर श्री बजाज ने कहा कि महिलाओं ,जवानों एवं ग्रामवासियों के सहयोग से ही गाँव नशामुक्त हो सकता है . उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डा. रमण सिंह ने इस पुनीत कार्य की जिम्मेदारी महिलाओं को सौंपी है अतः महिलाएं स्वयं आगे आकर अपनी जिम्मेदारी निभाएं .
सरपंच डा. संध्या तिवारी के नेतृत्व में भोथीडीह की महिलाएं अशोक बजाज की अगवानी करती हुईं . |
" नशा हे ख़राब : झन पीहू शराब " का बैनर |
महिलाओं को संबोधित करते हुए अशोक बजाज |
मंच का दृश्य |
मंच का दृश्य |
सार्थक कार्यक्रम चल रहा है, नशा हे ख़राब, जहाँ पीहू शराब
जवाब देंहटाएंबड़ा ही सार्थक प्रयास।
जवाब देंहटाएंsarthak kadam
जवाब देंहटाएं