ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है * * * * नशा हे ख़राब झन पीहू शराब * * * * जल है तो कल है * * * * स्वच्छता, समानता, सदभाव, स्वालंबन एवं समृद्धि की ओर बढ़ता समाज * * * * ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है

29 जुलाई, 2011

हरियाली के लिए पानी और पानी के लिए हरियाली जरूरी


हरियाली के लिए पानी और पानी के लिए हरियाली जरूरी है
आज हरियाली का पर्व है, छत्तीसगढ़ में इस पर्व को हरेली कहा जाता है. यह पर्व हमें धरती को हरा भरा कर वायुमंडल को शुद्ध व स्वच्छ बनाये रखने का सन्देश देता है. हमें यदि शुद्ध आक्सीजन चाहिए तो अधिक से  अधिक पेड़ पौधे लगाने होंगे. वनों को विनाश से बचाना होगा. 

छत्तीसगढ़ में इस पर्व की विशेष महत्ता है, एक ओर किसान जहाँ अपने कृषि औजारों की पूजा करते है तो दूसरी ओर बच्चे बांस की गेड़ी में चढ़कर घूमते व मस्ती करते है. आज से ही त्योहारों का सिलसिला भी शुरू हो जाता है, इसीलिये हरेली त्यौहार को इस सीजन का प्रथम त्यौहार माना जाता है. आगे एक के बाद एक पर्व आयेंगें जैसे रक्षा बंधन, पोला, तीज, श्री गणेशोत्सव आदि आदि. उसके बाद नव-रात्रि, दशहरा और दिवाली भी तो सामने है. परन्तु किसानों के लिए तो खरीफ पर्व चल रहा है, इसके लिए पर्याप्त वर्षा जरुरी है. इस बार मानसून की बेरूखी के कारण वर्षा कम हुई है. सावन के महीने में भी गर्मी सता रही है. तालाब, कुएं व बांध अभी तक भरे नहीं है जबकि सावन में इन्हें ओवर फ्लो हो जाना था. हरियाली के लिए पानी और पानी के लिए हरियाली जरूरी है, शायद इसीलिये बुजुर्गों ने सावन की अमावस्या को हरियाली पर्व के रूप में मनाने की परंपरा डाली होगी.

आप सबको हरियाली अमावस्या की ढेर सारी बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं .   

8 टिप्‍पणियां:

  1. जल है तो जीवन है
    जीवन है तो हरियाली

    हरेली तिहार की हार्दिक बधाई

    जवाब देंहटाएं
  2. छत्तीसगढ़ में हरेली पर्व मनाई जाती है जिसके बारे में विस्तारित रूप से जानकर अच्छा लगा! बढ़िया जानकारी मिली! पानी बहुत ही आवश्यक है हरियाली बरक़रार रखने के लिए! आपको एवं आपके परिवार को हरेली पर्व की बधाइयाँ और शुभकामनायें!

    जवाब देंहटाएं
  3. पानी, हरियाली और सावन का पावन संयोग.

    जवाब देंहटाएं
  4. आभार आपका भाई जी !
    हरियाली अमावस्या पर आपको शुभकामनायें देता हूँ !

    जवाब देंहटाएं
  5. हरियाली और पानी दोनों ही एक-दूसरे के पूरक होने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण एवं पृथ्वी पर जीवन के अस्तित्व को बचाये रखने के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में आपके द्वारा किये जा रहे अथक प्रयासों को मैं नमन् करता हूं तथा ‘‘हरेली‘‘ के शुभ एवं पावन पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित करता हूं............! 

    जवाब देंहटाएं
  6. आपको भी हरियाली अमावस्या की ढेर सारी बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं .

    जवाब देंहटाएं