ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है * * * * नशा हे ख़राब झन पीहू शराब * * * * जल है तो कल है * * * * स्वच्छता, समानता, सदभाव, स्वालंबन एवं समृद्धि की ओर बढ़ता समाज * * * * ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है

11 अप्रैल, 2011

रामनवमी के पावन पर्व पर हार्दिक बधाई

आज भगवान श्री रामचन्द्र जी का जन्म दिन है ,भगवान के जन्म काल की तिथि ,समय और महिने का चित्रण गोस्वामी तुलसी दास  यूं किया है -

नौमी तिथि मधुमास पुनीता । सुकल पच्छ अभिजित हरिप्रीता।
मध्य दिवस अति सीत न धामा ।   पावन काल लोक विश्रामा ।।

अर्थात जब भगवान श्रीराम का प्रादुर्भाव हुआ तब नवमी तिथि, चैत्र का पवित्र महीना, शुक्ल पक्ष और अभिजीत मुहूर्त था। ऎसा समय सब लोकों को शांति देने वाला होता था।


भये प्रगट कृपाला  दीनदयाला  कौसल्या  हितकारी ।
हरषित महतारी मुनि मन हारी अद्भुत रूप बिचारी ।।

लोचन अभिरामा तनु घनस्यामा निज आयुध भुज चारी ।
भूषन वनमाला नयन बिसाला सोभा सिन्धु खरारी ।।

कह दुइ कर जोरी अस्तुति तोरी केहि बिधि करौं अनंता ।
माया   गुन   ग्यानातीत     अमाना वेद पुरान भनंता ।।

करुना सुख सागर सब गुन आगर जेहि गावहिं श्रुति संता ।
सो मम हित लागी जन अनुरागी भयौ प्रकट श्रीकंता ।।

ब्रह्मांड निकाया निर्मित माया रोम रोम प्रति बेद कहै ।
मम उर सो बासी यह उपहासी सुनत धीर मति थिर न रहै ।।

उपजा जब ग्याना प्रभु मुसुकाना चरित बहुत बिधि कीन्ह चहै ।
कहि कथा सुहाई मातु बुझाई जेहि प्रकार सुत प्रेम लहै ।।

माता पुनि बोली सो मति डोली तजहु तात यह रूपा ।
कीजे सिसुलीला अति प्रियसीला यह सुख परम अनूपा ।।

सुनि बचन सुजाना रोदन ठाना होइ बालक सुरभूपा ।
यह चरित जे गावहि हरिपद पावहि ते न परहिं भवकूपा ।।

बिप्र धेनु सुर संत हित लीन्ह मनुज अवतार ।
निज इच्छा निर्मित तनु माया गुन गो पार ।।


श्री रामनवमी के पावन पर्व पर आप सब को हार्दिक बधाई  एवं शुभकामनाएं ! - अशोक बजाज 

8 टिप्‍पणियां:

  1. रामनवमी की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं .

    जवाब देंहटाएं
  2. आपको भी रामनवमी की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  3. आपको रामनवमी की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  4. रामनवमी की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं