10 अगस्त को हरियाली अमावस्या है यह प्राकृतिक त्यौहार है छत्तीसगढ़ में इसे हरेली त्यौहार के नाम से बड़े धूमधाम से मनाया जाता है.आज का दिन प्रकृति के सुरक्षा के लिए संकल्प लेने का दिन है भविष्य में जलवायु परिवर्तन को रोकने , प्रकृति को हराभरा रखने तथा वायुमंडल को शुद्ध रखने के लिए आवश्यक है कि हम अधिक से अधिक पेड़ लगायें . सभी नागरिकों से अनुरोध है कि आज के दिन कम से कम के एक पौधा अवश्य लगायें. आप सभी को इस पर्व की हार्दिक शुभकामनाये.......
"जल है तो कल है"
हरेली तिहार के गाड़ा गाड़ा झंउआ झंउआ भर के बधाई।
जवाब देंहटाएंगेड़ी चढे के तिहार आ गे।
मोर तरफ ले घलो ललित भाई अऊ सब्बो ब्लागर संगवारी मन ला गाड़ा गाड़ा बधई
जवाब देंहटाएंउम्दा पोस्ट के लिए धन्यवाद
जवाब देंहटाएंब्लॉग4वार्ता की 150वीं पोस्ट पर आपका स्वागत है