ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है * * * * नशा हे ख़राब झन पीहू शराब * * * * जल है तो कल है * * * * स्वच्छता, समानता, सदभाव, स्वालंबन एवं समृद्धि की ओर बढ़ता समाज * * * * ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है

08 नवंबर 2010

भारत बन चुका है ग्लोबल पावर : ओबामा


अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि भारत एक उभरती हुई ताकत नहीं है बल्कि ग्लोबल पावर बन चुका है.ओबामा ने भारतीय संसद को संबोधित करते समय भारत के प्रति अपने प्रेम का खूब इजहार किया. अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोमवार को अपने संबोधन में हिंदी के शब्द 'बहुत धन्यवाद' और 'जय हिंद' कहते हुए देश के प्राचीन ज्ञान, इतिहास की समझ एवं सांस्कृतिक विविधता के लिए भारतीयों की सराहना की।

 ओबामा ने लगभग 45 मिनट के भाषण में भारत की सभ्यता संस्कृति से लेकर हर क्षेत्र में उसकी तरक्की की जमकर तारीफ की. भारत में शून्य से सुपर कंप्यूटर तक के आविष्कार का हवाला देकर ओबामा ने भारत को विश्व शक्ति करार दिया.इसे उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के विस्तार और इसमें स्थाई सदस्यता के भारत के दावे को सही ठहराने की दलील के तौर पर भी इस्तेमाल किया.साथ ही चीन का नाम लिए बगैर उन्होंने इसे सुरक्षा परिषद में शक्ति संतुलन के पक्ष में भी बताया.

ओबामा ने कहा "मुझे आने वाले कुछ सालों में सुरक्षा परिषद में सुधार की पूरी उम्मीद है और इसी के बलबूते मैं इसमें भारत के स्थाई सदस्य के रूप में मौजूद होने की उम्मीद करता हूं."

भारत सरकार ने सुरक्षा परिषद में समर्थन के लिए दिए गए ओबामा के वक्तव्य को सराहनीय पहल बताया है. इसके अलावा विपक्षी पार्टी बीजेपी ने भी इसकी सराहना की है. पार्टी के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह ने ओबामा की भारत यात्रा को सफल बताया.

ओबामा ने एशिया के 10 दिवसीय दौरे की शुरुआत भारत से की है. यात्रा के अंतिम चरण में भारतीय संसद के दोनों सदनों की संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करते समय ओबामा ने भारत के महत्व का जिक्र करते हुए कहा कि राष्ट्रपति बनने के बाद वह पहली बार किसी देश की तीन दिन की यात्रा कर रहे हैं.

ओबामा ने भारत की साझी सांस्कृतिक विरासत, समन्वयवादी सभ्यता और आजादी के बाद हर क्षेत्र में की गई तरक्की को दुनिया के लिए अनुकरणीय बताया. उन्होंने कहा कि इसी वजह से वह भारत के प्रशंसक हैं. उन्होंने भारत की आजादी के बाद महात्मा गांधी के बताए रास्ते पर चलने को उसकी ताकत और तरक्की का मूल स्रोत बताया.  ओबामा ने कहा कि गांधी दर्शन दुनिया में शांति और समग्र विकास का ऐसा सूत्र है जो दुनिया की बेहतर तस्वीर बना सकता है.

इसके अलावा उन्होंने रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए भारत और अमेरिका की आपसी भागीदारी को आगे बढ़ाने पर जोर दिया. ओबामा ने कहा कि इसके लिए अमेरिका ने भारत की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए परमाणु सहयोग समझौता किया है.इससे दोनों देशों के लिए रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध हो सकेंगे.

ओबामा ने अभिभाषण में अपने आदर्श महात्मा गांधी का जिक्र पांच बार किया और भारत का नाम 61  बार लिया।

कृपया इसे भी पढ़ें --     '' अमेरिका ने फिर माना भारत का लोहा "
                                      "अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे "

07 नवंबर 2010

प्रदूषण के डर से , ना निकला घर से ;

प्रदूषण  के डर से ,
ना निकला घर से ;

पटाखों की लड़ियाँ ,
और फुलझड़ियाँ ,
सुहाने चमन  में ,
कहर  बन के बरसे ; 
प्रदूषण  के डर से ,
ना निकला घर से ;


हर मोड़ पर है मधुशाला ,
हर हाथ में मस्ती का प्याला ;
कैसे बचाऊँ  तुम्हें ,
इस जहर से ;
प्रदूषण  के डर से ,
ना निकला घर से ;

कहाँ है दिवाली ,
कहाँ खुशहाली ;
उसे देखनें को ,
ये नैना तरसे ;
प्रदूषण  के डर से ,
ना निकला घर से ;

तूफां में जलते दीयों के नजारें ,
घनें बादलों में छिपे है सितारे ;
जाऊँ तो कैसे ,
पथरीली डगर  से ; 
प्रदूषण के डर से ,
ना निकला घर से ;

साल के बाद आयेगी फिर से दिवाली ,
झोली रहें ना किसी की खाली ;
ब्लॉग से ही बधाई हो ,
मेरी तरफ से  ;
प्रदूषण के डर से ,
ना निकला घर से ;
लोकप्रिय सांध्य दैनिक ' छत्तीसगढ़ समाचार ' 8-11-2010

     प्रवक्ता . काम में भी पढ़ें        

06 नवंबर 2010

अतीत के झरोखे में : दीवाली के पुराने ग्रीटिंग कार्ड

     दीवाली के कुछ पुराने ग्रीटिंग कार्ड आज इत्तफाक से हमारे हाथ लग गए , इन कार्डों को देख कर हम अतीत में खो गए . 1991  से लेकर अब तक के सभी ग्रीटिंग कार्ड अगर मिल गए होते क्या कहने .चलो जो मिले उसे हम आज के पोस्ट में डाल रहें है शायद आपको भी पसंद आयें . दीवाली के साथ-साथ पुराने ग्रीटिंग कार्ड का भी आनंद लें .

दीवाली ,अन्नकूट एवं भाईदूज की आपको कोटि-कोटि शुभकामनाएं !

 



दीवाली 1991का कार्ड ; भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष के साथ साथ मध्यप्रदेश शासन द्वारा जिला अन्त्योदय समिति का उपाध्यक्ष बनाया गया .श्री बाबूलाल गौर इस समिति के अध्यक्ष थे .





1994 का कार्ड,रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद-प्रतिनिधि के रूप में . 
 


दीवाली  2000  का कार्ड , जब छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना हुई .  
 

दीवाली 2003 का कार्ड

दीवाली 2004  का कार्ड
 


सन 2005  में गृह प्रवेश , दीवाली मिलन एवं जगराता का आमंत्रण कार्ड . 
  

दीवाली 2006  के कार्ड का भीतरी पृष्ठ




दीवाली 2006  के कार्ड का बाहरी पृष्ठ , जिला पंचायत रायपुर के अध्यक्ष के रूप में


दीवाली 2007  का कार्ड , जब रामसेतु विवाद उभरा

दीवाली 2008  का कार्ड , विकास के माध्यम से जन विश्वास , 
 

दीवाली 2009  का कार्ड , नशा मुक्ति एवं पृथ्वी बचाओ का सन्देश
   
दीवाली 2010 का कार्ड , पर्यावरण सरंक्षण का सन्देश 







05 नवंबर 2010

दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं - अशोक बजाज



दीपावली की आप सबको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं !

                                                                       --   अशोक बजाज



ग्राम चौपाल की ओर से पेश है प्रदूषण मुक्त अनारदाना 






रायपुर से प्रकाशित लोकप्रिय हिंदी दैनिक '' नेशनल  लुक '' के दीवाली अंक 5-10-20100 में ग्रीटिंग कार्ड .

03 नवंबर 2010

भारतीय मूल की निक्की बनीं अमेरिका की गवर्नर

       अमेरिका साउथ कैरोलाइना राज्य में गवर्नर पद का चुनाव भारतीय मूल की महिला निक्की हेली ने जीत लिया है. निक्की इस राज्य की पहली महिला गवर्नर हैं. 38 साल की निक्की बैमबर्ग में रहने वाली निम्रता रंधावा की बेटी हैं. अमृतसर से आए उनके मां बाप  के दो और बच्चे भी हैं. इससे पहले वह सिले सिलाए कपड़ों के पारिवारिक कारोबार से ही जुड़ी थीं.रिपब्लिकन पार्टी की निक्की को लगभग 51फीसदी वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी विंसेंट शेहीन को लगभग  47 फीसदी मत.ये वो राज्य है जो कुछ दशक पहले तक नस्लभेदी संघर्षों के लिए जाना जाता था.

हम भारतीयों को निक्की हेली की शानदार सफलता पर नाज है .क्योकि यह सन्देश दीपावली का उपहार लेकर आया है ,हमारी ओर से उन्हें ढेर सारी बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं .
Haley elected in South Carolina as governor

.By Ames Alexander
Charlotte Observer
Nikki Haley, the tea party favorite who overcame controversy and rose to national prominence this year, was elected South Carolina's first female governor Tuesday.
With more than 90 percent of precincts reporting, the rising Republican star had collected 52 percent of the vote. Democratic state senator Vincent Sheheen had 46 percent, according to the New York Times. Sheheen congratulated Haley Tuesday night, saying the race had been "oh, oh, so close."
In a state that has elected only white males to the Governor's Mansion, the former state lawmaker's election is historic.
Haley, the daughter of Sikh immigrants, will be the state's first nonwhite governor - and the nation's second Indian-American governor.
Early this year, Haley won endorsements from GOP luminaries including Sarah Palin, Mitt Romney and former S.C. first lady Jenny Sanford. She went on to beat three better-financed, better-established opponents in the GOP primary.
Polls showed that Haley had lost some of her edge during the final weeks of her campaign. But running in a conservative state during a difficult year for Democrats, Sheheen faced an uphill fight.
Haley will succeed Mark Sanford, a Republican whose final 18 months in office were marred by revelations of an affair with an Argentine woman and the breakup of his marriage.Miami Herald 00232