विश्व रेडियो दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ रेडियो श्रोता संघ द्वारा दिनांक 13.2.2014 आयोजित कार्यक्रम के फोटोग्राफ्स की चहुँ ओऱ सराहना हुई है. रेडियो रूस द्वारा आयोजित फोटो प्रतियोगिता में इसके लिए मुझे प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है. वास्तव में यह पुरस्कार छत्तीसगढ़ के उन रेडियो श्रोताओं की कर्मठता का परिणाम है जो मुझे नित नए कार्यक्रम करने तथा इस क्षेत्र में सक्रिय रहने की प्रेरणा देते है. निश्चित रूप से इस पुरस्कार के लिए चयनित होने पर गदगद हूँ तथा रेडियो रूस (Voice of Russia) का आभारी हूँ .
04 अप्रैल, 2014
31 मार्च, 2014
संवत्सर २०७१
आज चैत्र शुक्ल प्रतिपदा है, आज यानी सोमवार से हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2071 आरंभ हो रहा है. पंचांग विज्ञान के अनुसार प्लवंग नामक इस संवत्सर का राजा और मंत्री दोनों चंद्रमा हैं. आज का दिन इन कारणों से भी काफी महत्वपूर्ण है -
१. सृष्टि रचना का पहला दिन .२. प्रभु श्रीराम का राज्याभिषेक.
३. सम्राट विक्रमादित्य द्वारा राज्य की स्थापना .
४. चैत्र शुक्ल प्रतिपदा .
५. नवरात्र का पहला दिन.
६. गुरु अंगददेव का प्रगटोत्सव.
७. आर्यसमाज की स्थापना .
८. महाराज युधिष्ठिर का राज्याभिषेक .
९. संत झूलेलाल का जन्म .
१०. शालिवाहन संवत्सर का प्रारंभ दिवस .
आप सभी को नव-वर्ष विक्रम संवत २०७१ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ !
- अशोक बजाज
30 मार्च, 2014
23 मार्च, 2014
शहीद दिवस पर देश के वीर सपूतों को शत शत नमन
आज 23 मार्च यानि शहीद दिवस है. आज ही के दिन सन 1931 की मध्यरात्रि को अंग्रेजी हुकूमत ने भारत के तीन सपूतों भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी पर लटका दिया था. इन्हें एसेम्बली में बम फेंकने के आरोप में फांसी दे दी गई थी. वास्तव में 23 मार्च भारतीय इतिहास के लिए एक काला दिन है. देश की आन-बान और शान के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले इन वीर सपूतों को शत शत नमन ... वन्दे मातरम् !
सदस्यता लें
संदेश (Atom)