मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में राज्य सरकार के प्रयासों से
छत्तीसगढ़ अकाल मुक्त और पलायन मुक्त होकर विगत लगभग दस वर्षो से लगातार
विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य भंडारगृह निगम अध्यक्ष श्री
अशोक बजाज ने आज यह बात कही। श्री बजाज ने रायपुर जिले के अभनपुर में आज
निगम के एक करोड़ 60 लाख रु. की लागत से निर्मित 5400 मीटरिक टन क्षमता के
तीन नए गोदामों का लोकार्पण्ा और एक करोड़ 80 लाख रु. की लागत से बनने वाले
इतनी ही भण्डारण क्षमता क तीन नये गोदामों का भूमिपूजन किया।
