ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है * * * * नशा हे ख़राब झन पीहू शराब * * * * जल है तो कल है * * * * स्वच्छता, समानता, सदभाव, स्वालंबन एवं समृद्धि की ओर बढ़ता समाज * * * * ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है

15 अगस्त, 2014

लालकिले से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सन्देश

               


ज पूरा देश जश्न-ए-आजादी में डूबा हुआ है. पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी ने लालकिला पर झंडा फहराया और लोगों को संबोधित किया. उन्होंने न तो बुलेट प्रूफ बॉक्स का सहारा लिया और न ही लिखा हुआ भाषण पढ़ा. इसके अलावा लीक से हटकर उन्होंने अपने भाषण में कई चीजों का उल्लेख किया. मोदी कभी भावुक अंदाज में नजर आए तो कभी प्रधान सेवक.

मोदी के भाषण की मुख्य बातें:

* पीएम ने कहा कि वो प्रधानमंत्री नहीं बल्कि प्रधानसेवक के रुप में मौजूद हैं.

* देश के अमर सपूतों को किया याद और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की दी शुभकामना.

* पीएम ने कहा एक गरीब परिवार के बालक को देश का पीएम बनने का सौभाग्य मिला.

* पीएम ने कहा ऋषियों-मुनियों की तपस्या से देश यहां तक पहुंचा.

* देश के विकास का श्रेय पीएम ने किसानों और मजदूरों को दिया.

* पीएम ने कहा हर शक्ति को जोड़कर राष्ट्र का विकास संभव है.

* पीएम ने कहा मौजूदा सरकार सरकार में बैठे लोग सामर्थ्यवान हैं. एक मति और एक नीति से   देश को चलाएं. समय पर दफ्तर जाना कोई खबर नहीं. सरकार का एक लक्ष्य हो.

* मैं दिल्ली की दुनिया का इंसान नहीं हूं, दिल्ली के लिए मैं बाहरी हूं.

* डॉक्टरों से पीएम मोदी की अपील, मां के गर्भ में पल रही बच्चियों को न मारें

* हिंसा पर पीएम ने कहा, मारकाट से किसी ने कुछ नहीं पाया, सिर्फ भारत मां की दामन पर     दाग लगा. खून बहाने से सिर्फ धरती लाल होती है. जातपात, संप्रदायवाद देश के विकास में     रुकावट. आजादी के बाद भी जातिवाद और संप्रदायवाद का जहर.

* पीएम ने नक्सलियों से शस्त्र छोड़कर शास्त्र अपनाने की अपील की.

* पीएम ने कहा बेटों पर बंधन डालकर देखने की जरूरत है. भारत की आन, बान, शान में भारत   की बेटियों का योगदान. राष्ट्रमंडल खेलों में 64 में से 29 पदक लड़कियों ने दिलाए.

* देश में की घटनाओं पर पीएम मोदी ने कहा कि रेप की घटनाओं को सुनकर सिर झुक जाता है.   रेप की घटनाओं के बारे में सुनकर शर्म आती है.

* पीएम ने कहा कि देश हित के लिए काम करना है, स्किल डेवलेपमेंट हमारा मिशन, रोजगार के   लिए ट्रेनिंग देंगे.

* पीएम मोदी का गरीबों को तोहफा- अकाउंट खोलने के साथ गरीबों को एक लाख रुपए का       बीमा. बैंक अकाउंट के लिए नई योजना, हर परिवार में होगा बैंक अकाउंट.

* पीएम मोदी ने ‘प्रधानमंत्री जन धन योजना’ और ‘सांसद आदर्श ग्राम योजना’ का एलान किया.

* विकास और सुशासन के जरिए देश करेगा विकास.

* पीएम ने कहा वर्ष 2019 तक महात्मा गांधी की 150वीं जयंती तक देश में गंदगी का नामो-    निशान नहीं रहेगा, हम सबको मिलकर सफाई करनी होगी.

* पीएम ने कहा हम टूरिज्म को बढ़ावा देना चाहते हैं, टूरिज्म से छोटे से छोटे गरीब व्यक्ति को   रोजगार मिलता है. आईटी में देश के जन-जन को जेड़ने का साहस- मोदी. गांवो को इंटरनेट से   जोड़ बेहतर शिक्षा दें. ई-गवर्नेंस का मतलब ईजी गवर्नेंस.

* पीएम ने कहा डिजिटल इंडिया देश के गरीबों के लिए. देश इंडिया से ‘डिजिटल इंडिया’ बने. देश   इंपोर्टर नहीं एक्सपोर्टर बनें.

* देश के नौजवानों को पीएम का संदेश- दुनिया में पहुंचे MADE IN INDIA का संदेश. देश के     नौजवानों के पास दुनिया के हर कोने में 'मेड इन इंडिया' होने का का सपना होना चाहिए.

* पीएम ने लाल किले से दिया बड़ा नारा- ‘COME MAKE IN INDIA’.

* पीएम ने कहा मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बढ़ाना होगा, उद्योग को बढ़ाना होगा.

* पीएम ने ‘सांसद आदर्श ग्राम योजना’ का किया एलान. सासंद अपना एक साल का फंड स्कूलों   में बच्चियों के लिए अलग टॉयलेट बनाने में खर्च करें. कॉरपोरेट जगत से मोदी का आह्वान,     सरकार के साथ मिलकर एक साल के अंदर देशभर में बच्चियों के लिए स्कूलों में अलग टॉयलेट   बनवाएं. गांधी जी की 150वीं जयंती पर गंदगी दूर करने का संकल्प लें.

* पीएम ने कहा गरीबी को खत्म करने का संकल्प लें.

* योजना आयोग को खत्म करने का पीएम मोदी ने किया एलान, योजना आयोग की जगह एक   नई संस्था बनेगी. योजना आयोग का ढांचा बदलेगा.

* 11 अक्टूबर को जय प्रकाश नारायण जयंती पर योजना. राज्य सरकारें भी विधायकों को ऐसा     करने को कहें. वर्ष 2016 तक सांसद एक गांव को आदर्श गांव बनाएं.

* पीएम ने कहा कि मै शासक नहीं सेवक बनकर आया हूं. आप 12 घंटे काम करें तो मैं 13 घंटे   काम करूंगा.

* पीएम ने कहा मिलकर गरीबी के खिलाफ लड़ाई करें और गरीबी खत्म करें. गरीबी के खिलाफ     पड़ोसियों से सहयोग चाहते हैं.


स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें !

आपको स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें !

चलो आज फिर से वो नज़ारा याद कर लें,
शहीदों के दिल की वो ज्वाला याद कर लें;
जिसमें बहकर पहुँची थी आज़ादी किनारे पे,
शहीदों के खून की वो धारा याद कर लें.

जय हिन्द ! 

                               - अशोक बजाज 



29 जुलाई, 2014

सहस्त्र जलाभिषेक

त्रिवेणी संगम राजिम स्थित भगवान कुलेश्वर महादेव 
सावन के तीसरे सोमवार को छत्तीसगढ़ का प्रयाग कहा जाने वाला नवापारा राजिम श्रद्धालुओं से गुलज़ार था. महानदी, पैरी व सोढुल नदी के त्रिवेणी संगम स्थित कुलेश्वर महादेव के मंदिर में कावड़ियों एवं अन्य श्रद्धालुओं की काफी भीड़ लगी थी. सामान्य स्थिति में कुलेश्वर मंदिर तक जाने के लिए राजिम की ओर से राजीव लोचन मंदिर के पास से व नवापारा की ओर से नेहरू घाट से तथा बेलाही घाट की ओर से लोमस ऋषि के आश्रम के पास से रास्ता है लेकिन विगत 15 दिनों से हो रही लगातार बारिस के कारण इन दिनों नदी में काफी पानी चल रहा है, अतः राजिम व नवापारा की ओर से कुलेश्वर मंदिर तक पहुंचना संभव नहीं था. श्रद्धालु लोमस ऋषि आश्रम की ओर से कुलेश्वर महादेव तक जलाभिषेक के लिए कमर तक चल रहे पानी से गुजर रहे थे. हमने भी अन्य लोगों के साथ हिम्मत जुटाई तथा कमर तक पानी से 1 फर्लांग का रास्ता तय कर मंदिर पहुंचे और भगवान कुलेश्वर महादेव में जलाभिषेक किया. ऐसा पहले कई बार हो चुका है जब हमें सावन के महीने में काफी पानी से चलकर कुलेश्वर महादेव तक पहुँचना पड़ा है. एक बार छाती तक चल रहे पानी के बावजूद वहां पहुँच गए लेकिन दर्शन करते तक नदी में पानी इतना बढ़ गया कि वापस आने के लिए रायपुर से मोटर-बोट बुलाना पड़ा था. बहरहाल हमेशा की तरह इस बार की यह धार्मिक यात्रा काफी सफल व सार्थक रही. नदी से बाहर आने के बाद बोलबम समिति की ओर से चल रहे भंडारे में भोजन प्रसादि प्राप्त कर नवापारा शहर पहुंचे जहाँ चारों ओर आज धर्ममय वातावरण दृष्टिगोचर हो रहा था, राधाकृष्ण मंदिर स्थित शिवालय में भक्तों की भीड़ उमड़ी थी. महानदी से मंदिर तक लगभग एक किलोमीटर लंबी मानव श्रंखला बनी थी. शिवालय में सहस्त्र जलाभिषेक का आयोजन था. यहाँ भी हमने नदी से जल लेकर शिवजी में जलाभिषेक किया. यहाँ पर आम श्रद्धालुओं के अलावा स्कूली बच्चों की अच्छी खासी भीड़ थी. शहर के गंज रोड में बोलबम सेवा समिति का आयोजन था यहाँ पर दूर दूर से पहुंचे कावड़ियों के लिए जलपान की व्यवस्था थी.

त्रिवेणी संगम स्थित कुलेश्वर महादेव का मंदिर 
बोलबम 
भगवान के भेष में भक्त 
कुलेश्वर महादेव में जलाभिषेक 
राधाकृष्ण मंदिर स्थित शिवालय में सहस्त्र जलाभिषेक
राधाकृष्ण मंदिर स्थित शिवालय में सहस्त्र जलाभिषेक

नवापारा नगर में बोलबम समिति द्वारा कावड़ियों की सेवा


यह तस्वीर गत वर्ष की है , इसमें वरिष्ठ ब्लागर व सैलानी भाई ललित शर्मा जी नजर आ रहे है. 



abhanpur , nawapara ,  rajim , raipur , kuleshvar mahadev mandir, triveni sangam , savan somavar, ashok bajaj , chhattisgarh, bolbam, bol bam , rajiv lochan bhagavan. 

                                                             



        


07 जुलाई, 2014

बड़ी खूबसूरत थी वो ज़िन्दगानी


बारिस के दिनों में बचपन की याद दिलाने वाला यह मधुर गीत गाया है ग़ज़ल सम्राट श्री जगजीत सिंह और उनकी धर्मपत्नी ग़ज़ल गायिका श्रीमती चित्रा सिंह ने . . . .


ये दौलत भी ले लो, ये शोहरत भी ले लो,
भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी।
मग़र मुझको लौटा दो बचपन का सावन,
वो कागज़ की कश्ती, वो बारिश का पानी।

मोहल्ले की सबसे निशानी पुरानी,
वो बुढ़िया जिसे बच्चे कहते थे नानी,
वो नानी की बातों में परियों का डेरा,
वो चेहरे की झुर्रियों में सदियों का फेरा,
भुलाए नहीं भूल सकता है कोई,
वो छोटी-सी रातें वो लम्बी कहानी।

कड़ी धूप में अपने घर से निकलना
वो चिड़िया, वो बुलबुल, वो तितली पकड़ना,
वो गुड़िया की शादी पे लड़ना-झगड़ना,
वो झूलों से गिरना, वो गिर के सँभलना,
वो पीपल के पल्लों के प्यारे-से तोहफ़े,
वो टूटी हुई चूड़ियों की निशानी।

कभी रेत के ऊँचे टीलों पे जाना
घरौंदे बनाना,बना के मिटाना,
वो मासूम चाहत की तस्वीर अपनी,
वो ख़्वाबों खिलौनों की जागीर अपनी,
न दुनिया का ग़म था, न रिश्तों का बंधन,
बड़ी खूबसूरत थी वो ज़िन्दगानी।