दिनांक 16.03.2013 को आज तक हिंदी चैनल में गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी दिया हुआ धारावाहिक भाषण ...........
19 मार्च, 2013
12 मार्च, 2013
विश्व के बारह ज्योतिर्लिंग
हिन्दू
धर्म में भगवान शिव का पूजन लिंगम के रूप में किया जाता है. दुनियाभर में
स्थापित असंख्य शिवलिंगों में शिव के 12 ज्योतिर्लिंग
सर्वप्रधान हैं . ऐसा स्थान जहाँ स्वयं भगवान शिवजी प्रगट हुए थे उसे
ज्योतिर्लिंग माना जाता है . शास्त्रों के अनुसार इन ज्योतिर्लिंगों के
दर्शन अत्यंत फलदायी है . ये ज्योतिर्लिंग सोमनाथ, मल्लिकार्जुन, महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, केदारनाथ,
भीमशंकर, काशी विश्वनाथ, त्रयंबकेश्वर, वैद्यनाथ, नागेश्वर, रामेश्वर और
घृष्णेश्वर है. इन 12 ज्योतिर्लिंगों के विषय में पुराण में कहा
गया है --
- सौराष्ट्रे सोमनाथं च श्रीशैले मल्लिकार्जुनम्। उज्जयिन्यां महाकालमोङ्कारममलेश्वरम् ॥
- परल्यां वैद्यनाथं च डाकिन्यां भीमशङ्करम्।:सेतुबन्धे तु रामेशं नागेशं दारुकावने ॥
- वाराणस्यां तु विश्वेशं त्र्यम्बकं गौतमीतटे।:हिमालये तु केदारं घृष्णेशं च शिवालये ॥
- एतानि ज्योतिर्लिङ्गानि सायं प्रात: पठेन्नर:।:सप्तजन्मकृतं पापं स्मरणेन विनश्यति ॥
- विश्व के बारह ज्योतिर्लिंग एवं उनकी स्थिति
भारत के नक्शें में बारह ज्योतिर्लिंग
27 फ़रवरी, 2013
राज्य के दस लाख से ज्यादा किसानों को मिलेगा बोनस
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज दोपहर यहां
विधानसभा परिसर स्थित उनके कार्यालय कक्ष में प्रदेश के सहकारिता क्षेत्र
की संस्थाओं के पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री
को इस खरीफ विपणन वर्ष 2012-13 में राज्य की एक हजार 333 सहकारी
समितियों के दस लाख से अधिक सदस्य किसानों को धान पर 270 रूपए प्रति
क्विंटल की दर से बोनस देने और इसके लिए आगामी वित्तीय वर्ष 2013-14 के बजट
में एक हजार 750 कराड़ रूपए का प्रावधान किए जाने की घोषणा पर उन्हें
धन्यवाद दिया और इसके लिए उनका अभिनंदन किया। प्रतिनिधि मण्डल ने कहा कि
मुख्यमंत्री की इस घोषणा से प्रदेश के किसानों को एक हजार 923 करोड़ रूपए का
बोनस मिलेगा, जो किसानों के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि होगी। प्रतिनिधि
मण्डल में छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के अध्यक्ष श्री
महावीर सिंह राठौर, राज्य सहकारी विपणन संघ (मार्कफेड) के अध्यक्ष श्री
राधाकृष्ण् गुप्ता, अपेक्स बैंक संचालक मण्डल के सदस्य और राज्य भण्डार गृह
निगम के अध्यक्ष श्री अशोक बजाज, राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष
श्री देवेन्द्र पाण्डेय, अपेक्स बैंक के संचालक श्री मिथिलेश दुबे तथा
श्री रमाकांत दुबे सहित अन्य अनेक प्रतिनिधि शामिल थे।मुख्यमंत्री ने इस
अवसर पर उपस्थित विधायक डॉ. शक्राजीत नायक को इस बात के लिए बधाई दी कि
उन्हें धान पर बोनस के रूप में तीन लाख 27 हजार रूपए की धनराशि मिलने जा
रही है। डॉ. नायक ने इसके लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। उल्लेखनीय है
कि मुख्यमंत्री ने इस महीने की 23 तारीख को यहां विधानसभा में राज्य सरकार
के आगामी वित्तीय वर्ष 2013-14 के बजट में किसानों को धान पर 270 रूपए
प्रति क्विंटल की दर से खरीफ विपणन वर्ष 2012-13 का बोनस देने की घोषणा की
है। प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री को बिलासपुर में आयोजित होने वाले
सहकारिता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। उन्होंने
मुख्यमंत्री को बताया कि बिलासपुर संभाग के सभी जिलों की सहकारी समितियों
के सदस्य किसान इस सम्मेलन में डॉ. रमन सिंह का अभिनन्दन करना चाहते हैं।DPR
26 जनवरी, 2013
गणतंत्र दिवस 2013 के कार्यक्रमों की झलकियाँ
प्रस्तुत है गणतंत्र दिवस 2013 के कार्यक्रमों की झलकियाँ -
गणतंत्र दिवस 2013 : चौपाल में ध्वजारोहण. |
गणतंत्र दिवस 2013 : राज्य भंडारगृह निगम के प्रांतीय मुख्यालय में ध्वजारोहण. |
गणतंत्र दिवस 2013 : राज्य भंडारगृह निगम के प्रांतीय मुख्यालय में ध्वजारोहण. |
गणतंत्र दिवस 2013 : सरस्वती शिशु मंदिर अभनपुर में बालमित्र पत्रिका का विमोचन. |
गणतंत्र दिवस 2013 : सरस्वती शिशु मंदिर अभनपुर में ध्वजारोहण. |
गणतंत्र दिवस 2013 :शा.कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला अभनपुर. |
गणतंत्र दिवस 2013 :शा. बजरंग दास उच्चतर माध्यमिक शाला अभनपुर में ध्वजारोहण. |
गणतंत्र दिवस 2013 : श्री बजरंग दास शा. उच्चतर माध्यमिक शाला अभनपुर में गणतंत्र दिवस समारोह. |
गणतंत्र दिवस 2013 : अभनपुर के मुख्य संयुक्त समारोह में ध्वजारोहण. |
गणतंत्र दिवस 2013 : नगर पंचायत अभनपुर के तत्वाधान में मुख्य समारोह में परेड की सलामी. |
गणतंत्र दिवस 2013 : नगर पंचायत अभनपुर द्वारा आयोजित नगर स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूली बच्चों की रंगारंग प्रस्तुति. |
गणतंत्र दिवस 2013 : नगर पंचायत अभनपुर द्वारा आयोजित नगर स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह . |
गणतंत्र दिवस की आप सबको हार्दिक शुभकामनाएं !
सदस्यता लें
संदेश (Atom)