मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज दोपहर यहां
विधानसभा परिसर स्थित उनके कार्यालय कक्ष में प्रदेश के सहकारिता क्षेत्र
की संस्थाओं के पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री
को इस खरीफ विपणन वर्ष 2012-13 में राज्य की एक हजार 333 सहकारी
समितियों के दस लाख से अधिक सदस्य किसानों को धान पर 270 रूपए प्रति
क्विंटल की दर से बोनस देने और इसके लिए आगामी वित्तीय वर्ष 2013-14 के बजट
में एक हजार 750 कराड़ रूपए का प्रावधान किए जाने की घोषणा पर उन्हें
धन्यवाद दिया और इसके लिए उनका अभिनंदन किया। प्रतिनिधि मण्डल ने कहा कि
मुख्यमंत्री की इस घोषणा से प्रदेश के किसानों को एक हजार 923 करोड़ रूपए का
बोनस मिलेगा, जो किसानों के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि होगी। प्रतिनिधि
मण्डल में छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के अध्यक्ष श्री
महावीर सिंह राठौर, राज्य सहकारी विपणन संघ (मार्कफेड) के अध्यक्ष श्री
राधाकृष्ण् गुप्ता, अपेक्स बैंक संचालक मण्डल के सदस्य और राज्य भण्डार गृह
निगम के अध्यक्ष श्री अशोक बजाज, राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष
श्री देवेन्द्र पाण्डेय, अपेक्स बैंक के संचालक श्री मिथिलेश दुबे तथा
श्री रमाकांत दुबे सहित अन्य अनेक प्रतिनिधि शामिल थे।मुख्यमंत्री ने इस
अवसर पर उपस्थित विधायक डॉ. शक्राजीत नायक को इस बात के लिए बधाई दी कि
उन्हें धान पर बोनस के रूप में तीन लाख 27 हजार रूपए की धनराशि मिलने जा
रही है। डॉ. नायक ने इसके लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। उल्लेखनीय है
कि मुख्यमंत्री ने इस महीने की 23 तारीख को यहां विधानसभा में राज्य सरकार
के आगामी वित्तीय वर्ष 2013-14 के बजट में किसानों को धान पर 270 रूपए
प्रति क्विंटल की दर से खरीफ विपणन वर्ष 2012-13 का बोनस देने की घोषणा की
है। प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री को बिलासपुर में आयोजित होने वाले
सहकारिता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। उन्होंने
मुख्यमंत्री को बताया कि बिलासपुर संभाग के सभी जिलों की सहकारी समितियों
के सदस्य किसान इस सम्मेलन में डॉ. रमन सिंह का अभिनन्दन करना चाहते हैं।DPR