ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है * * * * नशा हे ख़राब झन पीहू शराब * * * * जल है तो कल है * * * * स्वच्छता, समानता, सदभाव, स्वालंबन एवं समृद्धि की ओर बढ़ता समाज * * * * ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है

26 जून, 2010

माँ

माँ

जो मस्ती आँखों में है,

मदिरालय में नहीं ;

अमीरी दिल की कोई,

महालय में नहीं ;

शीतलता पाने के लिए

कहाँ भटकता है मानव ;

जो माँ की गोद में है
वह हिमालय में नहीं ;

-(अज्ञात)

6 टिप्‍पणियां:

  1. जो माँ की गोद में है

    वह हिमालय में नहीं ;
    बहुत अच्छी लगी रचना बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  2. माँ को याद दिलाने के लिए धन्‍यवाद भाई साहब.

    जवाब देंहटाएं
  3. माँ को याद रखना ,उसकी ममता को याद रखना ,
    उसकी महत्ता को याद रखना । यह सौभाग्यशाली होने का प्रतीक है । यह कलयुग है मेरे भाई , फ़िर भी माँ याद आई ? नसीब अच्छे हैं ,बधाई ।
    -आशुतोष मिश्र ,रायपुर

    जवाब देंहटाएं
  4. भाई साहब,
    24तारीख को स्थानीय कन्या हायर सेकेन्डरी स्कूल में गया था, वहां पर साईंस सब्जेक्ट (फ़िजिक्स, केमेस्ट्री,मैथमैटिक,बायो) इत्यादि का एक भी लेक्चरर नहीं है। ऐसे में वहां किस तरह पढाई शुरु होगी यह चिंतनीय है।

    अगर आपसे व्यवस्था हो सकती है तो बालकों एवं पालकों के हित में करने का कष्ट करें। गत वर्ष भी यही स्थिति थी।

    जवाब देंहटाएं