ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है * * * * नशा हे ख़राब झन पीहू शराब * * * * जल है तो कल है * * * * स्वच्छता, समानता, सदभाव, स्वालंबन एवं समृद्धि की ओर बढ़ता समाज * * * * ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है

20 मार्च 2012

रायपुर से विविध भारती की तीसरी सभा का प्रसारण

 
आकाशवाणी रायपुर से विविध भारती की तीसरी सभा का प्रसारण आज 19 मार्च 2012 से प्रारंभ हो गया है . इसका रेंज भी बढ़ गया है.यह दस किलोवाट के नए ट्रांसमीटर के स्थापित होने से संभव हुआ है , इससे आप रायपुर से 100 की.मी. की दूरी तक एफ.एम. से इस प्रसारण सेवा का लाभ ले सकते है . अभी तक रायपुर के श्रोता विविध भारती के सुबह और दोपहर के कार्यक्रम का ही आनंद ले पाते थे लेकिन अब सायंकालीन सभा का भी लाभ ले सकेंगें . आज रात 11 बजे तक रेडियो श्रोताओं ने विविध भारती के कार्यक्रम का आनंद लिया , और एक दूसरे को बधाईयां दी .

       मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राजधानी रायपुर स्थित आकाशवाणी केन्द्र की एफ.एम. सेवा की प्रसारण क्षमता 20 किलोमीटर से बढ़कर एक सौ किलोमीटर होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने इसके लिए केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्रीमती अम्बिका सोनी का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रसारण क्षमता पांच गुना बढ़ने पर अब और भी ज्यादा संख्या में लोग आकाशवाणी के सूचना, शिक्षा और मनोरंजन आधारित कार्यक्रमों का लाभ ले सकेंगे। इससे राज्य में आकाशवाणी की लोकप्रियता और ज्यादा बढ़ेगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को श्री अशोक बजाज के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ रेडियो श्रोता संघ ने कुछ माह पहले ज्ञापन सौंपकर आकाशवाणी के रायपुर केन्द्र में दस किलोवाट का ट्रांसमीटर लगवाने के लिए केन्द्र के स्तर पर पहल करने का अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री ने उनकी इस मांग का समर्थन करते हुए उनके आग्रह पर केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण्ा मंत्री को पत्र लिखा था। डॉ. रमन सिंह के पत्र पर सकारात्मक निर्णय लेकर श्रीमती अम्बिका सोनी ने यहां दस किलोवाट के ट्रांसमीटर की स्थापना की मंजूरी तत्काल प्रदान कर दी। उनके निर्देश पर आकाशवाणी के रायपुर केन्द्र में इस उच्च शक्ति के ट्रांसमीटर की स्थापना होने के बाद एफ.एम. सेवा का प्रसारण क्षेत्र बीस किलोमीटर से बड़कर एक सौ किलोमीटर तक पहुंच गया है। उच्च शक्ति के इस नये ट्रांसमीटर की स्थापना के बाद अब आकाशवाणी के रायपुर केन्द्र से विविध भारती के एफ.एम. कार्यक्रमाें का प्रसारण दो के स्थान पर तीन सभाओं में होने लगा है। विविध भारती की तीसरी सभा जो प्रतिदिन शाम छह बजे से रात्रि ग्यारह बजे तक प्रसारित होती है, अब आकाशवाणी के रायपुर केन्द्र से भी सुनी जा सकेगी। नये ट्रांसमीटर से रायपुर केन्द्र की एफ.एम. सेवा के प्रसारण अब राजनांदगांव, खैरागढ़, कवर्धा, राजिम, गरियाबंद तक भी सुने जा रहे हैं। इस सिलसिले में छत्तीसगढ़ रेडियो श्रोता संघ की यहां आयोजित बैठक में इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्रीमती अम्बिका सोनी के प्रति आभार प्रकट किया गया। श्री अशोक बजाज की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सर्वश्री परसराम साहू, मोहन लाल देवांगन, सुरेश सरवैया, विनोद वंडलकर, रतन जैन, कांतिलाल बरलोटा, आशीष भट्टाचार्य, राजेन्द्र सुराना, बलराज बहल, रमेश यादव, नरोत्तम कश्यप और श्याम वर्मा सहित बड़ी संख्या में रेडियो श्रोता उपस्थित थे। DPR     


           

4 टिप्‍पणियां:

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

बहुत बधाई आपको।

Rahul Singh ने कहा…

स्‍वागतेय बढि़या जानकारी.

ब्लॉ.ललित शर्मा ने कहा…

बहुत बहुत बधाई

pradeep jain ने कहा…

aapke visesh prayas se VBS sewa prasaran prarambh hone par aapko hardik badhai

Dist- Balodabazar
Shrota parivar se
Dr. Pradeep jain
Jhavendra Dhruv & Friends...