ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है * * * * नशा हे ख़राब झन पीहू शराब * * * * जल है तो कल है * * * * स्वच्छता, समानता, सदभाव, स्वालंबन एवं समृद्धि की ओर बढ़ता समाज * * * * ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है

01 नवंबर 2011

एक और एक ग्यारह ; छत्तीसगढ़ इलेवन

         आज 1 नवंबर 2011 है और आज एक के अंक की पांच आवृत्तियां एक साथ है . इस वर्ष 2011 में यह दुर्लभ संयोग तीसरी बार आया है . पहली बार  1 जनवरी 2011 को एक की चार आवृत्तियां 1.1.11 एक साथ थी . दूसरी बार 11 जनवरी को जब पांच आवृत्तियां 11.1.11 एक साथ थी . अब 1 नवंबर को तीसरी बार एक के अंक का यह दुर्लभ संयोग आया है . दस दिन बाद पुनः एक दुर्लभ संयोग आने वाला है . 11.11.11 को अंकीय संयोग इस साल चौंका और एक का अंक छक्का मारेगा . ऐसा दुर्लभ संयोग सौ साल में देखने को मिलता  है .

                छत्तीसगढ़ भी आज अपने निर्माण के 11 साल पूरे कर रहा है . तत्कालीन प्रधानमंत्री माननीय अटलबिहारी वाजपेयी ने पूरे मनोयोग से 1.11.2000 को छत्तीसगढ़ ,उत्तराखंड और झारखण्ड का निर्माण किया था . तीनों नवोदित राज्य आज विकास की दिशा में तेजी से दौड़ रहे है लेकिन छत्तीसगढ़ सबसे तेज है . मध्यप्रदेश का छत्तीसगढ़ अंचल अब छत्तीसगढ़ इलेवन हो गया है . एक और एक ग्यारह होते है इस कहावत को छत्तीसगढ़ सरकार  ने चरितार्थ करते हुए मिलजुल कर शांति और विकास की दिशा में जनता के साथ कदमताल मिलाया है .
आप सबको छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण की  11 वीं वर्षगांठ की हार्दिक बधाई  .

जय जोहार  : जय छत्तीसगढ़   

4 टिप्‍पणियां:

PRAMOD KUMAR ने कहा…

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की 11वी वर्षगांठ के शुभ अवसर पर आपको एवं सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई । प्रदेश ने विकास का एक दशक पूर्ण कर लिया है। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय डॉ0 रमन सिंह के कुशल नेतृत्व एवं प्रदेशवासियों के अथक परिश्रम से प्रदेश ने कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, संचार, परिवहन आदि सभी क्षेत्रों में इन 11वर्षों में उत्साजनक प्रगति की है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पी0डी0एस) के क्षेत्र में तो हमारा प्रदेश देश का सिरमौर रहा।
छत्तीसगढ़ प्रदेश की निरंतर प्रगति एवं प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना के साथ.......................जय जोहार, जय छत्तीसगढ़ ।

ब्लॉ.ललित शर्मा ने कहा…

जय जोहार, जय छत्तीसगढ़ ।

Swarajya karun ने कहा…

सुंदर प्रस्तुतिकरण. छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.

36solutions ने कहा…

जय जोहार बड़े भाई, एक अउ एक गियारा के कोरी कोरी बधई.