ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है * * * * नशा हे ख़राब झन पीहू शराब * * * * जल है तो कल है * * * * स्वच्छता, समानता, सदभाव, स्वालंबन एवं समृद्धि की ओर बढ़ता समाज * * * * ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है

06 अक्टूबर 2011

रावण को खुद मारे माउस से

जय श्री राम 

आश्विन माके शुक्ल पक्ष की दशमी को दशहरा पर्व मनाया जाता है. हिन्दुओं का प्रमुख त्योहार है. भगवान राम ने इसी दिन रावण का वध कर अहंकार का नाश किया था. इसे असत्य पर सत्य, अधर्म पर धर्म तथा अन्याय पर न्याय की विजय के रूप में मनाया जाता है. इसीलिए इस दशमी को विजयादशमी के नाम से भी जाना जाता है.

विजयादशमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ रावण दहन की ऑनलाइन सुविधा वेबदुनिया की मदद से ग्राम चौपाल में  उपलब्ध है .

आप माउस की सहायता से नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर रावण दहन कर सकते हैं।

5 टिप्‍पणियां:

ब्लॉ.ललित शर्मा ने कहा…

चला दिया तीर,
शाम तक रावण हो जाएगा ढेर,
सुबह फ़िर जाग जाएगा तन से मन से,
बुराई के प्रतीक को दूर करें जीवन से।

दसरहा के गाड़ा गाड़ा बधाई

PRAMOD KUMAR ने कहा…

दशहरा पर्व की हार्दिक बधाई...............!
माउस से रावण मारने में आनंद आ गया .......!

Rahul Singh ने कहा…

हार्दिक शुभकामनाएं.

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

माउस के मारे कहाँ मरेगा।

S.M.HABIB (Sanjay Mishra 'Habib') ने कहा…

दशहरे की सादर बधाईयां....