ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है * * * * नशा हे ख़राब झन पीहू शराब * * * * जल है तो कल है * * * * स्वच्छता, समानता, सदभाव, स्वालंबन एवं समृद्धि की ओर बढ़ता समाज * * * * ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है

23 दिसंबर 2010

राज्य भण्डार गृह निगम के नये कार्यालय का शुभारंभ एवं पदभार ग्रहण समारोह

 

 

   छत्तीसगढ़ राज्य भण्डार गृह निगम के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री अशोक बजाज ने आज यहां अवंति विहार स्थित निगम के नए कार्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री चंद्रशेखर साहू, लोक निर्माण मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष श्री बद्रीधर दीवान, राज्य बीज विकास निगम के अध्यक्ष श्री श्याम बैस, छत्तीसगढ़ ब्रेव्हरेज कार्पोरेशन के अध्यक्ष श्री देवजी भाई पटेल, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ के अध्यक्ष श्री राधाकृष्ण गुप्ता, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष श्री यशवंत जैन, जिला पंचायत रायपुर की अध्यक्षा श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, जिला सहकारी बैंक रायपुर के अध्यक्ष श्री योगेश चंद्राकर, श्रम कल्याण मण्डल के अध्यक्ष श्री अरूण चौबे,नगर निगम रायपुर के सभापति श्री संजय श्रीवास्तव, श्री रामसेवक पैकरा, श्री राम प्रताप सिंह, श्री सचिदानंद उपासने सहित विभाग के प्रबंध संचालक डॉ. जितिन कुमार उपस्थित थे। सभी लोगों ने श्री बजाज को बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी। मंत्री द्वय श्री साहू और श्री अग्रवाल ने श्री बजाज के सार्वजनिक जीवन की लम्बे अनुभवों का उल्लेख करते हुए उम्मीद जताई कि श्री बजाज के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य भण्डार गृह निगम  निगम के विकास में उल्लेखनीय भूमिका निभाएगा और निगम सफलता की नई ऊंचाईयों तक पहुंचेगा। श्री बजाज ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा सौपी गई इस नयी जिम्मेदारी को पूरी गंभीरता से निभाएंगे और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। श्री बजाज ने कहा कि अनाजों के सुरक्षित भण्डारण के लिए पुख्ता इंतजाम करने का प्रयास किया जाएगा।

13 टिप्‍पणियां:

Swarajya karun ने कहा…

बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं .

कडुवासच ने कहा…

... bahut bahut haardik badhaai va shubhakaamanaayen !!!

ब्लॉ.ललित शर्मा ने कहा…

भाई साहब कार्यक्रम में एक ब्लॉगर भी मौजुद था। उसे तो आप भूल ही गए।
आपको ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं

Rahul Singh ने कहा…

ब्‍लॉगरी के मोरचे की तरह यहां भी आप सफलता के कीर्तिमान रचें, शुभकामनाएं.

ASHOK BAJAJ ने कहा…

@ ललित शर्मा जी ,
अपने संबोधन में रेडियो श्रोताओ एवं ब्लोगरों का मैंने जिक्र किया था .तुम किसी के साथ बातचीत में मशगूल थे .

ASHOK BAJAJ ने कहा…

@ स्वराज्य करुण जी ,
@ 'उदय' जी ,
@ राहुल सिंह जी ,
बहुत बहुत धन्यवाद !

बेनामी ने कहा…

एक बार पुन: बधाई आपको, आपके साथियों को
पारिवारिक कार्यों की वजह से वायदानुसार पहुँच न सका

sumit das ने कहा…

अशोक जी आप को बधाई. आप निश्चित तौर पर इस प्रमुख विभाग छत्तीसगढ़ राज्य भण्डार गृह निगम की जवाबदारी बखूबी निभायेगे.और इस छत्तीसगढ़ के लिए ये जरुरी है की आप जैसे जमीन से जुड़े जन जन से जुड़े व्यक्ति को बीजेपी ने जवाबदारी दी. आप के जुलुस में छत्तीसगढ़ी लोक नित्य के साथ aur hamare big blogger bhai lalit jivसम्लित हुवे. बहुत अच्छा लगा . all the best for ur bright future.

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

महत कार्य है, सफलता के लिये अग्रिम शुभकामनायें।

Unknown ने कहा…

बहुत बहुत बधाई..अशोक जी जिस निगम के आप अध्यक्ष बने हैं..मुझे पूरी आशा है,वहां ईमानदारी जरुर होगी.हार्दिक शुभकामनायें.

S.M.HABIB (Sanjay Mishra 'Habib') ने कहा…

सादर बधाई भईया.

Khushdeep Sehgal ने कहा…

अशोक जी,
आपको मेरी और पूरे ब्लॉगजगत की ओर से बहुत बहुत बधाई...

आपसे दिल्ली में मिल कर मेरी नेताओं के बारे में कुछ सोच बदली...सामाजिक सरोकारों के साथ भी राजनीति की
जा सकती है, ये आपके विचार जानकर मुझे उम्मीद बंधी...

आपने दिल्ली में राजनैतिक प्रतिबद्धताओं से ज़्यादा ब्लॉगरों से मिलने को तरजीह दी, इसी से लगता है कि आप के अंदर के इनसान में समाज के वंचित वर्ग के लिए कुछ करने का जज़्बा है...

कामना करता हूं कि आप अपनी नई ज़िम्मेदारी का पूरी योग्यता के साथ निर्वहन कर सकेंगे...साथ ही ऐसी नीतियां अपनाएंगे कि यूपीए की तरह अनाज को गोदामों के बाहर सड़ने की नौबत नहीं आने देंगे...उसे पहले ही गरीबों के पेट तक पहुंचा देने की व्यवस्था कर लेंगे...

आखिर में फिर बहुत बहुत शुभकामनाएं...

जय हिंद...

cgswar ने कहा…

ढेर सारी बधाइयां हमारी तरफ से भी....