ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है * * * * नशा हे ख़राब झन पीहू शराब * * * * जल है तो कल है * * * * स्वच्छता, समानता, सदभाव, स्वालंबन एवं समृद्धि की ओर बढ़ता समाज * * * * ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है

06 सितंबर 2010

अशोक बजाज को प्रज्ञा सम्मान

पर्यावरण एवं नशामुक्ति के क्षेत्र में
अशोक बजाज एवं पत्रकार राजकुमार सोनी को प्रज्ञा सम्मान
     ( समाचार )  
रायपुर। गायत्री परिवार छतीसगढ़ द्वारा पर्यावरण एवं नशामुक्ति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अशोक बजाज एवं पत्रकार श्री राजकुमार सोनी को प्रज्ञा सम्मान से नवाजा गया। गायत्री शक्ति पीठ समता कालोनी रायपुर में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ राज्य बीज कृषि विकास निगम के अध्यक्ष श्री श्याम बैस ने की। श्री बैस ने कहा कि बढ़ती नशाखोरी की प्रवृत्ति को रोकने के लिए जिला पंचायत रायपुर के अध्यक्ष के रूप में श्री बजाज ने सराहनीय प्रयास किया है, उनका “नशा है खराब, झन पीहू शराब " वाला नारा काफी प्रसिद्ध हुआ है। इसी प्रकार पत्रकार राजकुमार सोनी ने नशामुक्ति सम्बंधी लेख के माध्यम से समाज को जागृत किया। इस अवसर पर श्री बजाज ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण व नशामुक्ति को सामाजिक आंदोलन का रूप देकर समाज को सर्वनाश से बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हम सबका लक्ष्य शांति व सद्भाव का वातावरण तैयार करना है। पत्रकार श्री राजकुमार सोनी ने कहा कि गायत्री मंत्र में असीमित शक्ति है,जो हमें अच्छे जीवन जीने की प्रेरणा देती है।इस अवसर पर गायत्रीपीठ द्वारा भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के चयनित विद्यार्थियों तथा सेवानिवृत शिक्षकों का भी सम्मान किया गया। संचालन कार्यक्रम प्रभारी श्री सदाशिव हथमल ने किया।
                                                    ---------------
( शहर में कुछ ऐसे लोग भी है जो जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक बजाज द्वारा दिए गए स्लोगन ‘नशा है खराब झन पीहूं शराब’ का समर्थन करते हुए शराब छोड़ चुके हैं, लेकिन ऐसे लोगों को कीमा-कलेजी के साथ चुस्की लेने वाले आदरणीय महानुभाव हिकारत से लताड़ते रहते हैं। ऐसे आदरणीय महानुभावों के पास फिल्म ‘शराबी’का एक डायलॉग हमेशा मौजूद रहता है- ‘नशा शराब में होता तो नाचती बोतल’। )
                                                  ----------------
जल संवर्धन एवं संरक्षण की दिशा में पिछले पांच वर्पो में रायपुर जिले में अनेक उल्लेखनीय एवं सराहनीय कार्य हुए हैं। जिला पंचायत के अध्यक्ष अशोक बजाज ने 2005 से 2010 तक रायपुर जिले में सभा, सम्मेलन एवं गोप्ठियों के अलावा चौपाल लगाकर वर्षा के जल रोकने तथा उसके सदुपयोग के लिए जनजागरण किया । उन्होंने अनेक स्थानों पर वृहत किसान सम्मेलन आयोजित कर जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए प्रभावी सलाह दी । श्री बजाज ने जलवायु परिवर्तन रोकने के लिए दस सूत्रीय एजेन्डा तैयार किया तथा ग्राम सभाओं में 10 सूत्रीय एजेंडे पर चर्चा कराई । )00226 

18 टिप्‍पणियां:

शिक्षामित्र ने कहा…

आप नेक काम कर रहे हैं। बधाई स्वीकार करें।

ASHOK BAJAJ ने कहा…

शिक्षामित्र को त्वरित टिप्पणी के लिए आभार .

ब्लॉ.ललित शर्मा ने कहा…

प्रज्ञावानं लभते ज्ञानं

प्रज्ञा सम्मान के लिए हार्दिक बधाई।

राजभाषा हिंदी ने कहा…

बहुत-बहुत बधाई।

हिन्दी का प्रचार राष्ट्रीयता का प्रचार है।

हिंदी और अर्थव्यवस्था, राजभाषा हिन्दी पर, पधारें

Rahul Singh ने कहा…

अच्‍छे कामों की पहचान और सम्‍मान करने वाली संस्‍थाएं इसी प्रकार सक्रिय रहें. बधाई.

Urmi ने कहा…

आप बहुत ही बढ़िया और नेक काम कर रहे हैं ! उम्दा पोस्ट!

बेनामी ने कहा…

very ncie

हमारीवाणी ने कहा…

क्या आप हिंदी ब्लॉग संकलक हमारीवाणी के सदस्य हैं?

हमारीवाणी पर ब्लॉग पंजीकृत करने की विधि

Unknown ने कहा…

बहुत-बहुत बधाई।

सूफ़ी आशीष/ ਸੂਫ਼ੀ ਆਸ਼ੀਸ਼ ने कहा…

बधाई हो!
आशीष

दीपक 'मशाल' ने कहा…

badhai

Udan Tashtari ने कहा…

प्रज्ञा सम्मान के लिए हार्दिक बधाई एवं अनेक शुभकामनाएँ.

girish pankaj ने कहा…

प्रज्ञा सम्मान के लिए हार्दिक बधाई....

Swarajya karun ने कहा…

शराब के खिलाफ जन-जागरण के जरिए
नशा- मुक्त छत्तीसगढ़ , नशा -मुक्त भारत
और नशा-मुक्त समाज निर्माण की सार्थक पहल पर
आपको और भाई राज कुमार सोनी को प्रज्ञा सम्मान
मिलने पर हार्दिक बधाई. आपके इस रचनात्मक -
अभियान में कृपया हमें भी अपना हमसफ़र मानें .

Asha Joglekar ने कहा…

बहुत बहुत बधाई आपको इस काम के लिये ।

बेनामी ने कहा…

badhai

बेनामी ने कहा…

badhai ho ji

Sudhir Lekurwale ने कहा…

photo mela ki jankari pasand aai.praghya samman ke liye badhai swikare.