ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है * * * * नशा हे ख़राब झन पीहू शराब * * * * जल है तो कल है * * * * स्वच्छता, समानता, सदभाव, स्वालंबन एवं समृद्धि की ओर बढ़ता समाज * * * * ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है

03 अप्रैल 2015

कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं . . .

ये हैं मिस्टर चम्पू साव, नवापारा नगर का "मोबाईल फ्रिज". इसका काम है ठंडे पानी की बोतलों को अपनी साईकल में लटका कर नगर के सार्वजनिक स्थानों पर जाना तथा वहां पर मौजूद लोंगों को ठंडा ठंडा पानी पिलाना. साईकल भी जल-संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने उसे प्रदान की है. आज भरी दुपहरी में अपने शुभचिंतकों के साथ जब नवापारा राजिम के त्रिवेणी संगम में स्थित कुलेश्वर महादेव के मंदिर में पहुंचा तो वह ठंडे पानी की दर्जनों बोतलों को लिए घूम रहा था. पहुचंते ही उसने बिना देर किये एक बोतल का ढक्कन खोल कर मेरी तरफ बढ़ा दिया. बोतल में बहुत ही ठंडा पानी भरा हुआ था, बोतल को गीले कपड़े से ढांका गया था ताकि पानी की ठंडकता बरकरार रहें. इस अनुकरणीय व सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए अनायास ही मेरे मुंह से निकला - "कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं, बाद अमृत पिलाने से क्या फ़ायदा" ? हालाँकि इस भजन का भाव चम्पू साव जैसे समाजसेवियों के सन्दर्भ में नहीं है. 


28 मार्च 2015

बिप्र धेनु सुर संत हित . . .



जनि डरपहु मुनि सिद्ध सुरेसा। तुम्हहि लागि धरिहउँ नर बेसा॥
अंसन्ह सहित मनुज अवतारा। लेहउँ दिनकर बंस उदारा॥1॥


बिप्र धेनु सुर संत हित लीन्ह मनुज अवतार ।
निज इच्छा निर्मित तनु माया गुन गो पार ।।




श्री रामनवमी की आप सबको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ! 
- अशोक बजाज 

05 मार्च 2015

15 फ़रवरी 2015

छत्तीसगढ़ रेडियो श्रोता संघ ने मनाया विश्व रेडियो दिवस


विश्व रेडियो दिवस के अवसर पर 13 फरवरी को छत्तीसगढ़ रेडियो श्रोता संघ रायपुर द्वारा एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें श्रोता संघ के संयोजक श्री अशोक बजाज , आल इण्डिया रेडियो के वरिष्ठ एनाउंसर श्री श्याम वर्मा, माय एफ. एम. के कार्यक्रम प्रभारी श्री अनिमेष शुक्ला एवं दिव्य छत्तीसगढ़ पत्रिका के सह-संपादक श्री शशांक खरे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए वर्तमान समय में रेडियो की महत्ता पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री परसराम साहू , श्री ललित बिजौरा ,  श्री सुरेश सरवैय्या , श्री विनोद वंडलकर , श्री कमल लखानी , श्री रतन जैन , श्री अशोक पटेल , श्री मनोहर डेंगवाणी , श्री भागवत वर्मा , श्री मोहनलाल देवांगन , श्री डा. प्रदीप जैन , श्री हरमिंदर सिंह चावला , श्री कांतिलाल बरलोटा , श्री रमेश यादव , श्री ईश्वरी प्रसाद साहू , श्री आर.सी.कामड़े , श्री संतोष रजक , श्री डा. पंधेर एवं श्री कुबेर सपहा के अलावा भारी संख्या में रेडियो श्रोता उपस्थित हुए.  

 





13 फ़रवरी 2015

विश्व रेडियो दिवस

                     World Radio Day

विश्व रेडियो दिवस की सभी श्रोताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं !
   - अशोक बजाज