सावन तूने निराश किया , धरती को उदास किया .
खेतों की हरियाली को ,
किसानों की खुशहाली को ;
तूने बहुत हताश किया .
सावन तूने निराश किया , धरती को उदास किया .
रूठे बादलों को मनाने का ,
हवाओं को फुसलाने का ;
क्यों नहीं प्रयास किया ,
सावन तूने निराश किया , धरती को उदास किया .अब तू जाने वाला है ,
पड़ गया सूखे से पाला है ;
क्यों हमने तुम पर आस किया ?
सावन तूने निराश किया , धरती को उदास किया .
8 टिप्पणियां:
वाह वाह । आप कविता भी करते हैं नहीं मालूम था।
वाह अशोक भईया...
सुन्दर कविता की आपने...
सादर...
आज तो झमाझम बरसात हो रही है।
वरुणदेव ने अर्जी मंजुर कर दी लगता है।
मस्त कविता
आभार
@ ब्लॉ.ललित शर्मा,
कविता लिखते लिखते ही तेज बारिस शुरू हो गई थी . जो अब तक जारी है . लगता है सावन ने जाते जाते कसर पूरा कर दिया ." सुनय सबके गुहार , हमर इंद्र सरकार ." अच्छी वर्षा के लिए बधाई .
@ झुनमुन गुप्ता,
@S.M.HABIB,
कविता पसंद आई इसके लिए धन्यवाद .
प्यासा सावन..........!
हम सबकी यही चिन्तायें हैं।
बहुत प्यारी रचना !
आप बहुत संवेदनशील हैं भाई जी ! शुभकामनायें !
एक टिप्पणी भेजें