पेज

27 अप्रैल 2011

सरगुजा में भण्डार गृह निगम के तीन गोदामों का लोकार्पण



रायपुर 26 अप्रैल 2011



छत्तीसगढ़ राज्य भण्डार गृह निगम के अध्यक्ष श्री अशोक बजाज ने सरगुजा जिले के मुख्यालय अम्बिकापुर में एक करोड़ 62 लाख रुपए की लागत से बनने वाले 5400 मीटरिक टन क्षमता के गोदाम का भूमि पूजन किया। उन्होंने सरगुजा प्रवास के दौरान अम्बिकापुर लखनपुर और प्रतापपुर में एक-एक करोड़ रुपए की लागत से निर्मित गोदामों का लोकार्पण भी किया। इनमें से प्रत्येक गोदाम की क्षमता 3600 मीटरिक टन है। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री कमलभान सिंह सहित सर्वश्री घनश्याम अग्रवाल, मुनेश्वर राजवाडे, संतोष दास, रविन्द्र भारती, परमानंद जैसवाल, देवी राम अग्रवाल, बृजकिशोर पांडेय, शशिकांत गर्ग और बड़ी संख्या में ग्रामीण् उपस्थित थे।



1 टिप्पणी: