ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है * * * * नशा हे ख़राब झन पीहू शराब * * * * जल है तो कल है * * * * स्वच्छता, समानता, सदभाव, स्वालंबन एवं समृद्धि की ओर बढ़ता समाज * * * * ग्राम चौपाल में आपका स्वागत है

10 सितंबर 2010

चाँद का दीदार

ईद मुबारक

ज ईद है,चाँद नहीं दिखा इसलिए ईद का पर्व 11  सितम्बर को मनाने का ऐलान किया गया है,  ईद के अवसर पर गूगल से चाँद की बहुत ही प्यारी एवं मनमोहक तस्वीर प्राप्त हुई है,आइये इस तस्वीर से चाँद का दीदार करें. आप सबको ईद मुबारक, बहुत बहुत बधाई.

जल  में सूर्य व चद्रमा दोनों का प्रतिबिम्ब दिखाई दे रहा  है ,छायाकार के सोंच और परिश्रम की दाद देनी होगी .   

12 टिप्‍पणियां:

ब्लॉ.ललित शर्मा ने कहा…

बहुत सुंदर नयनाभिराम चित्र है।

ईद मुबारक एडवांस में।

शुभकामनाएं अशेष।

Rahul Singh ने कहा…

दुर्लभ दृश्‍य, सुंदर चित्र. बधाई.

संगीता पुरी ने कहा…

सुंदर दृश्‍य !!

S.M.HABIB (Sanjay Mishra 'Habib') ने कहा…

ख़ूबसूरत चित्र है भईया.आपको भी ईद मुबारक.
"ईद मुबारक" http://smhabib1408.blogspot.com/

बेनामी ने कहा…

behtreen photo

गजेन्द्र सिंह ने कहा…

ख़ूबसूरत चित्र
बहुत बढ़िया है ..

एक बार इसे जरू पढ़े -
( बाढ़ में याद आये गणेश, अल्लाह और ईशु ....)
http://thodamuskurakardekho.blogspot.com/2010/09/blog-post_10.html

ASHOK BAJAJ ने कहा…

श्री एस.एम.हबीब जी ;

"एहसासात... अनकहे लफ्ज़." अच्छा लगा .

ईद मुबारक !

ASHOK BAJAJ ने कहा…

RAJIM WALE BABA KEE JAY HO !!!

JanMit ने कहा…

अशोक जी,
कहाँ कहाँ से ढूँढ कर लाते है,
आप ऐसे सुन्दर, मनमोहक चित्र !

ईद की बहुत बहुत बधाई .......

ASHOK BAJAJ ने कहा…

जनमीत जी,

जिन ढूँढा तिन पाइयॉं, गहरे पानी पैठ।
मैं बौरी ढूँढ़न गई, रही किनारे बैठ।।

ईद मुबारक .

विवेक सिंह ने कहा…

बहुत बढ़िया ।

चाँद को भी ईद मुबारक !

Shah Nawaz ने कहा…

ईद की दिली मुबारकबाद कुबूल फरमाएं!