पेज

07 मार्च 2019

सुनु कपि तोहि समान उपकारी

भारत की सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक किया तो लोग सबूत मांग रहें है जबकि लंका दहन कर लौटने पर प्रभु श्रीराम ने हनुमान जी क्या कहा था --
सुनु कपि तोहि समान उपकारी । नहिं कोउ सुर नर मुनि तनुधारी ॥
प्रति उपकार करौं का तोरा । सनमुख होइ न सकत मन मोरा ॥

हे हनुमान्‌ ! सुन, तेरे समान मेरा उपकारी देवता, मनुष्य अथवा मुनि कोई भी शरीरधारी नहीं है. मैं तेरा प्रत्युपकार (बदले में उपकार) तो क्या करूँ, मेरा मन भी तेरे सामने नहीं हो सकता.