पेज

17 जनवरी 2011

लंदन में अमिताभ बच्चन को होटल से बाहर निकाला

 बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा कि लंदन में वे जिस होटल में वह ठहरे हुए थे, उसके बगल वाले भवन में विस्फोट होने के संदेह में होटल को खाली करा लिया गया है। उन्होंने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है।सेंट जेम्स कोर्ट होटल के बाहर हुई इस घटना की जानकारी बिग बी ने ट्विटर और एसएमएस के माध्यम से दी है। उन्होंने कहा कि भयंकर ठंड में पूरे होटल को खाली करा लिया है। लेकिन अब चिंता की बात नहीं है, कोई आतंकवादी खतरा नहीं है।

अमिताभ बच्चन (68) 15.01.2011 को काम के सिलसिले में मुंबई से लंदन के लिए रवाना हुए थे।

2 टिप्‍पणियां:

  1. भगवान का धन्यवाद की बिग बी इस संकट से बच गए

    जवाब देंहटाएं
  2. घर नहीं सुरक्षित
    बाहर नहीं सुरक्षित
    सुरक्षा कायम है नीली छतरी वाले की।

    जवाब देंहटाएं