पेज

30 सितंबर 2010

चुनावी चौपाल

काफी दिनों बाद ब्लॉग पर लौट रहा हूँ ,क्योकि पिछले 5-6 दिनों से मै सरगुजा के सुदूर अंचल में था जहाँ भटगांव में विधान सभा का उप चुनाव चल रहा है . इस क्षेत्र के ग्राम अनरोखा ,  नरकोली  , पोड़ी , कपसरा एवं बिसाही में चौपाल सज गया .महिलाएं ,बच्चे एवं बूढ़े भी चौपाल में भाग ले रहे थे . आप भी देखिये नजारा चुनावी चौपाल का ---


  

बिना चश्मे की सहायता के पत्रिका पढते हुए
ग्राम नरकोली  का 75वर्षीय शिवकरण
 
ग्राम नरकोली की चौपाल   

ग्राम पोड़ी की चौपाल  


ग्राम पोड़ी की चौपाल

00764

3 टिप्‍पणियां: